शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार 7 नवम्बर से

 पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020


बाड़मेर, 06 नवंबर। पंचायतीराज संस्थाओं के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार 7 नवम्बर से राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर एवं राजकीय एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण शनिवार 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर एवं राजकीय एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होनें संबंधित दक्ष प्रशिक्षकों को आदेशित किया है कि वे निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनसार समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन विभाग के निर्धारित ट्रेनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्य सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...