शनिवार, 21 मार्च 2020

बाड़मेर में बाहरी यात्रियों की जाँच को 13 चैक पोस्ट स्थापित


कोरोना सक्रमण रोकथाम
बाड़मेर 21 मार्च। अन्य जिलो एवं राज्यो से आने वाले बाहरी यात्रियो की जाँच के लिए जिले की सीमाओं पर 13 चैक पोस्टों की स्थापना की गई हैं।
जिला कलेक्टर अंशदीप ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस सक्रमण से बचाव एवं बाहर से जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियो की मेडिकल जांच तथा स्क्रिनिग के लिए 13 चैक पोस्ट लगाई है। गुजरात से आने पर गांधव एवं बाखासर, जालोर से आने पर मोकलसर खण्डप एवं खारा फांटाए जोधपुर से आने पर डोली, सिमरखिया एवं राजबेरा, जैसलमेर से आने पर बरियारा, हीरे की ढाणी, केसम्बला तथा पाली से आने पर रामपुरा एवं सामुजा में चैक पोस्ट खोली गई है।
इन चैक पोस्ट पर चिकित्सा, राजस्व एवं पुलिस का सयुक्त दल चौबीस घण्टे कार्य करेगा। यह जिले में प्रवेश करने वाले हर वाहन की जाँच करेगा एवं यात्रियो की मेडिकल जांच करेगा। साथ ही आवश्यक एवं जरूरी होंने पर ही जिले में प्रवेश सुनिशिस्त किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...