मंगलवार, 3 नवंबर 2020

कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन संक्रमण से बचाव हेतु मास्क वितरित

 बाडमेर, 03 नवम्बर। वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन को जागरूक करने के उदृेश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को वार्ड पार्षद चैनसिंह भाटी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उक्त जागरूकता रैली ऑफिसर्स कॉलोनी, लक्ष्मीनगर वार्ड संख्या 47, आकाशवाणी रोड, पुलिस लाईन गेट होते हुए विवेकानन्द सर्किल पहुंची। रैली में कोरोना से बचाव एवं एहतियाती उपाय अपनाने के संबंध में स्लोगन एवं सन्देशों के जरिये आमजन को जागरूक किया गया। वार्ड संख्या 47 से निकाली गई कोरोना जागरूकता रैली में डंूगराराम, मालाराम, सन्तोष गौड़, कमला गौड़, मूलाराम जाणी, रूपसिंह, शिवकरणराम गौड़, प्यारेलाल गौड़, उदाराम बाना, अमराराम झुरड ने मास्क वितरित किए तथा आमजन को कोरोना बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की समझाईश की। उक्त रैली में भामाशाह ओमप्रकाश मूथा, मूलाराम जाणी, हेमराज चौधरी, रूगराज गौड़, किशन गौड़ ने मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण कर सहयोग किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...