सोमवार, 2 नवंबर 2020

नाम निर्देशन के संबंध में गहनता एवं तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें-मीणा

 रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

बाड़मेर, 02 नवंबर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पद के निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में सम्पादित करें। नाम निर्देशन के संबंध में गहनता एवं तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कॉन्सेप्ट क्लीयर कर ले। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने सोमवार को कांफ्रेन्स हॉल में रिटर्निग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने कहा कि चुनाव में नियुक्त रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ चुनाव प्रक्रिया से संबंधित पहलुओं की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा कौताई क्षमा योग्य नहीं है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रकार की शंकाओं का समाधान सुनिश्चित कर ले ताकि चुनाव कार्य सम्पादित करने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। उन्होने मास्टर्स टेªनर्स को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव की समुचित प्रक्रिया के बारे में गहन एवं विस्तार से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने नाम निर्देशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान आपसी समन्वय के साथ व्यवहारिक दृष्टिकोण रखने तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं प्रतीक चिन्होें के आवंटन में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देते हुए पूर्ण सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। उन्होने नाम निर्देशन प्राप्ति के दौरान कार्यालय के बाहर आवश्यक दस्तावेजों की चैक लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने तथा कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने नामांकन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी कराई। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक सह आचार्य मुकेश पचौरी एवं उप प्रधानाचार्य डा. लक्ष्मीनारायण जोशी ने पॉवर प्रजेन्टेशन के जरिये नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। वहीं व्याख्याता पवन खत्री ने प्रश्नोतरी के माध्यम से उम्मीदवार के लिए पात्रताओं एवं अपात्रताओं के संबंध में जानकारी कराई। प्रशिक्षण में रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...