गुरुवार, 5 नवंबर 2020

6 से 8 नवम्बर तक प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी परीक्षाएं

 कानिस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा


बाड़मेर, 05 नवम्बर। जिले में कानिस्टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा का आयोजन 6, 7 एवं 8 नवम्बर को जिला मुख्यालय बाड़मेर पर 6 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन दो पारियों में किया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु राज्य सरकार की गाईड लाईन का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिले में उक्त परीक्षा के लिए कुल 16992 अभ्यर्थी बैठेंगे। इस हेतु प्रत्येक प्रत्येक दिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें प्रत्येक पारी में 2832 अभ्यर्थी सामिल होंगे। उन्होने संबंधित संस्थाओं को कोविड-19 संक्रमण को दृष्टीगत रखते हुए जिला मुख्यालय पर लिखित परीक्षा के दौरान आने वाले अभ्यर्थियों के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार पालना करने एवं अभ्यर्थियों को रूकवाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...