शनिवार, 7 नवंबर 2020

नामांकन के चौथे दिन जिला परिषद सदस्य पद हेतु 35 आवेदकों ने प्रस्तुत किए नाम निर्देश पत्र

 पंचायतीराज चुनाव 2020


बाडमेर, 07 नवम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन 7 नवम्बर को जिला परिषद सदस्य पद के लिए 35 आवेदकों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 415 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के चौथे दिन शुक्रवार 7 नवम्बर को 35 आवेदकों ने निर्देशन प्रस्तुत किए है। जिला परिषद सदस्य पद हेतु शनिवार को वार्ड संख्या 1 से चुतरसिंह, विक्रमसिंह, पूराराम, शंकरसिंह सोढ़ा, वार्ड संख्या 2 से खतीय, हऊआ, वार्ड संख्या 3 से अमनी, वार्ड संख्या 4 से गफूर अहमद, वार्ड संख्या 5 से गुलाम शाह, बरकत खान, राजाराम, सचू, वार्ड संख्या 6 से शंकराराम, वार्ड संख्या 8 से मंगलाराम, वार्ड संख्या 9 से रमेश कुमार, वार्ड संख्या 11 से ईसाक खान, वार्ड संख्या 12 से कमला कंवर, वार्ड संख्या 14 से हीरा देवी, वार्ड संख्या 15 से बाबू, वार्ड संख्या 16 से देवाराम, प्रभूराम, नगेन्द्र सिंह, वार्ड संख्या 17 से हंसा राम, वार्ड संख्या 18 से नरपतराज मूढ़, मांगीलाल, वार्ड संख्या 21 से चम्पा, विनिता, वार्ड संख्या 22 से भीखी, वार्ड संख्या 23 से भाग कंवर, वार्ड संख्या 24 से सिणगारी, वार्ड संख्या 25 से उमाराम, वार्ड संख्या 26 से कविता कुमारी, पवनी देवी, वार्ड संख्या 27 से खीमाराम, वार्ड संख्या 29 से श्रवण, रूकमा देवी, सन्तोषी, मिश्रा, वार्ड संख्या 30 से गीता चौधरी, जमना देवी, वार्ड संख्या 32 से जमना देवी, वार्ड संख्या 34 से तेजाराम, वार्ड संख्या 35 से मुकनाराम, मनोहरसिंह, वार्ड संख्या 36 से ज्योति तथा वार्ड संख्या 37 से किरणकंवर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद हेतु कुल 415 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...