सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन हेतु रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त

 पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के निर्देशों की पालना में राजस्थान पंचाययती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 58 के उप नियम 2 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन हेतु रिटर्निग ऑफिसर/सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किये गये है।
जारी आदेश के अनुसार पंचायत समिति शिव में पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन हेतु उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को रिटर्निग अधिकारी एवं महेश बोहरा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय बाडमेर को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पंचायत समिति गडरारोड के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार गडरारोड़ को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति रामसर के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार रामसर को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति बाड़मेर के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को रिटर्निग अधिकारी एवं ललित जोशी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उपखण्ड कार्यालय बाडमेर को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति बाडमेर ग्रामीण के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं बाडमेर को रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार बाडमेर को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति बायतु के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार बायतु को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति गिड़ा के लिए तहसीलदार गिड़ा को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार उपखण्ड कार्यालय बायतु को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति बालोतरा के लिए तहसीलदार पचपदरा को रिटर्निग अधिकारी एवं उप तहसीलदार जसोल को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति पाटोदी के लिए तहसीलदार सिवाना को रिटर्निग अधिकारी एवं उप तहसीलदार पाटोदी को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति कल्याणपुर के लिए तहसीलदार शिव को रिटर्निग अधिकारी एवं उप तहसीलदार कल्याणपुर को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति सिवाना के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को रिटर्निग अधिकारी एवं लधाराम अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उपखण्ड कार्यालय बालोतरा को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति समदड़ी के लिए तहसीलदार समदडी को रिटर्निग अधिकारी एवं सुरेश शारदा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय बाडमेर को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति सिणधरी के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सिणधरी को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति पायला कला के लिए तहसीलदार सिणधरी को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति आडेल के लिए तहसीलदार धोरीमना को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार गुडामालानी को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति गुडामालानी के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सिवाना को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति धोरीमना के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार धोरीमना को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति चौहटन के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट चौहटन को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार उपखण्ड कार्यालय सेड़वा को सहायक रिटर्निग अधिकारी, पंचायत समिति सेड़वा के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा को रिटर्निग अधिकारी एवं सवाईसिंह भाटी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय बाडमेर को सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत समिति धनाऊ के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल बाडमेर को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार धनाऊ को सहायक रिटर्निग अधिकारी तथा पंचायत समिति फागलिया के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बाडमेर को रिटर्निग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सेड़वा को सहायक रिटर्निग अघिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि रिटर्निग ऑफिसर/सहायक रिटर्निग आॅिफसर राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के अधीन संबंधित पंचायत समिति के सदस्यों का निर्वाचन प्रभावी रूप से करवाने के लिए नियम 24 में उल्लेखित कृत्यों का पालन करेंगे तथा निर्वाचन की सूचना जारी होने की दिनांक से पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, उनकी संवीक्षा, नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह् आवंटन करने आदि समस्त कार्यवाही सम्पन्न करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...