गुरुवार, 10 सितंबर 2020

जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाए- मीणा

जिला स्तरीय जन सुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनकर दिए समाधान के निर्देश

बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष विभिन्न जन समस्याओं से जुड़ी करीब 37 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान ग्रामवासी थोब तहसील पचपदरा द्वारा अवैध खनन एवं राजस्व कर ट्रैक्स की चोरी रूकवाने, वार्ड नम्बर 14 जटियों का वास शास्त्री नगर निवासी सम्पतराम द्वारा अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने, साजीतडा, शिव निवासी नेमसिंह द्वारा राजस्व ग्राम विरधसिंह की ढाणी के गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने, मुनाबाव निवासी करणसिंह राजपूत द्वारा गडरारोड बाइपास चौहाहे पर बायो डीजल पम्प की आकस्मिक जॉच करवाने, हाथमा निवासी बबूदेवी पत्नी लाधाराम एवं जुगताराम पुत्र तेजाराम भील द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि दिलवाने, जाणियावास (पीपरलीनाडी) नांद निवासी राजूराम एवं हेमाराम जाट द्वारा गोचर भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाने, जाखडों की ढाणी (सांवा) निवासी पुखराज गौड द्वारा रास्ता खुलवाने, सुवाडा निवासी विरधी खां द्वारा ग्राम पंचायत भाचभर के कार्यो की जांच करवाने, सूजाणियों का गांव तहसील शिव निवासी अल्फ खान द्वारा ग्राम पंचायत स्वामी का गांव में कोविड-19 के तहत जोड़े गये नये परिवारों को राशन सामग्री दिलवाने, भीमनगर धोरीमना निवासी देरामाराम मेघवाल द्वारा आलमजी की डोली भूमि से अतिक्रमण हटवाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडी परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई। जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के संबंध में जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज 21 प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा पश्चात् प्रकरणों के संबंध में शीध्र जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...