गुरुवार, 19 सितंबर 2019

दिक्कतंे आई,लेकिन डटे रहे, आखिर मिली कामयाबी


34 विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा

                बाड़मेर, 19 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय मंे बनाई गई महात्मा गांधी की आकृति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इसको बनाने मंे खासी दिक्कतंे आई,लेकिन आयोजक एवं सहभागी डटे रहे। इसका नतीजा गुरूवार सुबह देखने को मिला।
                बाड़मेर जिले को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे 19 से 21 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का जिम्मा मिला। इस पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कुछ अलग करने की मंशा जताई। विभागीय अधिकारियांे से विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बड़ी आकृति बनाई जाए। जिला कलक्टर गुप्ता ने इसका जिम्मा यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयुक्त पवन मीणा, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को सौंपा। इसके लिए विशेष तौर से बालोतरा से डा. रामेश्वरी चौधरी को बाड़मेर बुलाया गया। इसकी डिजाइनिंग के लिए बालोतरा से पंेटर यासीब एवं नजीर को बुलाया गया। इन्हांेने शुरूआत की, लेकिन घरेलू काम की वजह से इनको अधूरा कार्य छोड़कर जाना पड़ा। इस पर इसको पूरा करने का जिम्मा डा.रामेश्वरी चौधरी एवं गौतम परमार ने संभाला। करीब तीन दिन की मेहनत से खाका तैयार हुआ। इसके बाद शुरू हुआ विद्यार्थियांे को जुटाने का सिलसिला। जिला कलक्टर के मार्गदर्शन मंे शिक्षा विभाग के अधिकारियांे विशेषकर एडीईओ मलाराम चौधरी एवं राजेश्वरी चौधरी के लगातार प्रयासांे के बाद जिले के 34 विद्यालयांे के 6 हजार विद्यार्थियांे को इसके लिए बुलाया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा एवं नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा लगातार मोनेटरिंग करते रहे। इस बीच जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, आयोजन के संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा ने भी रिहर्सल का अवलोकन किया। तीन दिन के रिहर्सल के बाद गुरूवार को विहंगम दृश्य देखने को मिला। जिला प्रशासन की ओर से समस्त प्रतिभागियांे को स्मृति चिन्ह के तौर पर पेन वितरित किए गए। इसके उपरांत राजकीय महाविद्यालय से निकली गांधी संदेश यात्रा भी ऐतिहासिक रही। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के मुताबिक गुरूवार को 400 गुना 240 फीट की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर बनाई गई। जो आमजन तक गांधी जी के संदेश को पहुंचाने की दिशा मंे अनूठा प्रयास था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...