बुधवार, 21 अगस्त 2019

आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाएंः प्रधान


प्रभारी सचिव से जिला कलक्टर ने किसानांे को ऋण वितरण के लिए बजट उपलब्ध कराने के बारे मंे उच्च स्तर पर पैरवी करने का अनुरोध किया

                बाड़मेर, 21 अगस्त। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाएं। निर्धारित लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए समन्वित प्रयास करें। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। इस दौरान बाड़मेर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रभारी सचिव ने किसानांे को ऋण वितरण करने के लिए बजट उपलब्ध कराने के बारे मंे उच्च स्तर पर पैरवी करने का अनुरोध किया।
                प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने कहा कि उपखंड एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनके पास आने वाले ग्रामीणांे की समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर समाधान करने का प्रयास करें। ताकि उनको जिला एवं राज्य स्तर पर जाना नहीं पड़े। उन्हांेने बाड़मेर जिले के मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं खसरा एवं रूबैला टीकाकरण मंे प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर रहने पर बधाई देते हुए कहा कि बजट घोषणाआंे की क्रियान्विति सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे किसानांे को ऋण वितरण करने के लिए दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक को 250 करोड़ रूपए उपलब्ध करवाने के लिए प्रभारी सचिव से राज्य सरकार स्तर पर पैरवी करने का अनुरोध किया। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 1 लाख 53 हजार किसानांे ने कृषि ऋण लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। अब तक 75 हजार 800 किसानांे को बैंक की ओर से 190 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्हांेने कहा कि अब ऋण वितरण करने के लिए अतिरिक्त राशि की बेहद जरूरत है। प्रभारी सचिव प्रधान ने इस मामले की उच्च स्तर पर पैरवी करने का भरोसा दिलाया।
                समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने बिजली,पानी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, कृषि विभाग की योजनाआंे, खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बाड़मेर जिले मंे आत्महत्या की बढती घटनाआंे की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे चलाए जा रहे जीवन अनमोल है अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इसी तरह अन्य विभागीय अधिकारियांे ने अपने विभाग से संबंधित योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। बैठक के दौरान उपवन संरक्षक विक्रम केशरी प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...