शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

प्रभारी मंत्री कल्ला आज से बाड़मेर के दौरे पर

प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे

बाड़मेर, 15 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री बी.डी.कल्ला शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला शनिवार को प्रातः 11 बजे शिव विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री कल्ला बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के बाद रविवार को प्रातः 11 बजे बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होंगे। इसी तरह प्रभारी मंत्री 17 फरवरी को बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे बायतू विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होने के बाद सांय 4 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके उपरांत 22 फरवरी को प्रभारी मंत्री प्रातः 7 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे पचपदरा पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2 बजे पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होने के बाद बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 फरवरी को प्रभारी मंत्री प्रातः 11 बजे सिवाना विधानसभा एवं शाम 4 बजे गुड़ामालानी विधानासभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होने के बाद बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। इसी तरह 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे चौहटन विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होने के बाद रात्रि 11.25 बजे जोधपुर से ट्रेन के जरिए जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम  ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस बैठक मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे का उपस्थित होना आवश्यक है। किसी कारणवंश उपस्थित नहीं होने की स्थिति मंे जिला कलक्टर से अनुमति लेनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...