शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

कोई भी पात्र महिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से वंचित नहीं रहें : रतनू


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकांे का सम्मान

                बाड़मेर, 13 दिसंबर। कोई भी पात्र महिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से वंचित नहीं रहनी चाहिए। महिलाआंे को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ वे स्वयं एवं नवजात की देखभाल कर सके। इसके लिए यह योजना संचालित की जा रही है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला स्तरीय समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की मंशा है कि पात्र महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए नकद प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि कोई भी पात्र महिला इससे वंचित नहीं रहनी चाहिए। महिलाआंे के पंजीकरण के साथ समय पर किश्त मिले, इसकी प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने महिला एवं बाल विकास की टीम को बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, कल्याणपुर सीडीपीओ के.के.शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला, सुपरवाइजर श्रीमती शशिकला गज्जा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी देने के साथ अपने अनुभव साझा किए। वर्ल्ड विजन के विनित बांकला ने सहभागीय उदबोधन, रणवीरसिंह राजावत ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के परिचय, शर्ताें के साथ सत्यापन प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला स्तरीय समारोह के दौरान उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रत्येक परियोजना के सीडीपीओ, सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
मातृ वंदना सप्ताह रैली : बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से जिला कलक्टर अंशदीप ने मातृ वंदना सप्ताह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली स्टेशन रोड़, रेलवे स्टेशन से होते हुए जिला परिषद कार्यालय पहुंची। रैली मंे शामिल आंगनबाडी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे एवं आशा सहयोगिनियांे ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे मंे आमजन को संदेश दिया।
सेल्फी लेकर साझा किए अनुभव : जिला स्तरीय समारोह मंे प्रथम बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाआंे ने मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति-सेल्फी कैम्पेन के तहत सेल्फी ली। इस दौरान बाड़मेर परियोजना की लाभार्थियांे ने अनुभव साझा किए।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...