बुधवार, 4 दिसंबर 2019

बाबा रामदेव मंदिर के विकास के लिए एक करोड़ की घोषणा

राजस्व मंत्री हरीष चौधरी ने रामदेरिया मंे बाबा रामदेव के पालने के दर्शन कर आर्शीवाद लिया


बाड़मेर, 04 दिसंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को रामदेरिया मंे बाबा रामदेव के मंदिर के विकास के लिए एक करोड़ एवं मंदिर परिसर के विकास के लिए 15 बीघा भूमि देने की घोषणा की। इससे पहले उन्हांेने बाबा रामदेव के पालने के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाबा रामदेव के मंदिर की परिकल्पना को साकार रूप देेने के लिए मंदिर कमेटी के कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि यह आने वाले समय मंे मारवाड़ एवं देश ही नहीं दुनिया के लिए पवित्र स्थल बनेगा। उन्हांेने तन, मन एवं धन से मंदिर निर्माण मंे योगदान देने वालांे एवं प्रेरणा देने वाले साधु संतों का साधुवाद जताया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राज्य सरकार की ओर से 75 लाख, जिला प्रमुख की ओर से 10 लाख रूपए, पूर्व मंे सांसद मद से 10 लाख तथा शेष पांच लाख मिलाकर कुल एक करोड़ रूपए मंदिर विकास के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला परिषद सदस्य फतेह खान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं मंदिर कमेटी के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से राजस्व मंत्री चौधरी एवं अन्य अतिथियांे का बहुमान किया गया। इससे पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने हीरा की ढाणी मंे सामाजिक कार्यक्रम मंे शामिल होने के साथ बालोतरा मंे अपने निवास पर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से समाधान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...