सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

नगर परिषद चुनाव संबंधित जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंः अंशदीप

जिला कलक्टर ने नगर परिषद की चुनाव की तैयारियांे के संबंध मंे दिए आवश्यक निर्देश

               बाड़मेर,14 अक्टूबर। आगामी माह मंे होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठांे का गठन करने के साथ उनके उतरदायित्व निर्धारित किए गए है। संबंधित प्रकोष्ठ से जुड़े कार्मिक चुनाव संबंधित जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे नगर परिषद चुनाव संबंधित समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बात कही।
               जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि चुनाव संबंधित कार्य को गंभीरता से संपादित करने के साथ आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने कहा कि चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदाता मतदान करें, इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उन्हांेने प्रकोष्ठवार निर्धारित कार्याें की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए आगामी दिनांे मंे आचार संहिता लगने पर पोस्टर हटाने की तैयारी करने, विभिन्न प्रकोष्ठांे मंे कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति तथा चुनाव के दौरान आवश्यक सामग्री संबंधित मांग भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अधिकांश कार्मिकांे को पूर्व मंे चुनाव करवाने का अनुभव है। ऐसे कार्मिक अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए आम चुनाव को सुचारू रूप से संपादित करवाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियांे एवं सहायक प्रभारियांे को चुनाव संबंधित कार्याें को संपादित करने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने निर्वाचन शाखा, न्याय कानून, शिकायत निवारण एवं आदर्श आचार सहिंता, मतदान दल एवं मतगणना दल गठन, यातायात, सामान्य व्यवस्था, चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, ईवीएम तैयारी, लेखा, रूट चार्ट, प्रशिक्षण, मतपत्र, भुगतान दल, निर्वाचन लेखा, डाकमत पत्र, चुनाव भंडार, सांख्यिकी, चिकित्सा, वेलफेयर, मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी, वीडियोग्राफी, स्ट्रांगरूम समेत विभिन्न प्रकोष्ठांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद मंे 55 एवं बालोतरा नगर परिषद मंे 45 वार्डाें मंे चुनाव होगा। 
                   इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मतदान दल गठन, स्वीप गतिविधियांे, अतिरिक्त पुलिस अधीधक खींवसिंह भाटी ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे मंे जानकारी दी। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, राजस्व अपील अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, तहसीलदार हीरसिंह, आयुक्त रामकिशोर, पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, सहायक निदेशक जसंवत गौड, प्रर्वतन अधिकारी कंवराराम, खाद्य निरीक्षक भूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...