रविवार, 8 सितंबर 2019

राष्ट्रीय पोषण मेले का आयोजन 9 को

पोषण आधारित रैली एवं कार्यशाला का होगा आयोजन

बाडमेर , 08सितंबर। राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तर पर राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजे भगवान महावीर टाऊन हॉल में किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक सती चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने एवं इसकी जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्धेश्य से उक्त मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होने निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 9 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे रेल्वे स्टेशन से टाऊन हॉल तक पोषण आधारित रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं पोषण मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त राष्ट्रीय पोषण मेले से संबंधित सौंपी गई समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...