गुरुवार, 8 अगस्त 2019

संवेदनशीलता के साथ आमजन को राहत प्रदान करेंः गुप्ता

विकास कार्याें मंे अनियमितता के मामले मंे एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 08 अगस्त। विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याआंे का निस्तारण करें। आमजन की ओर से प्रस्तुत की जाने वाले परिवेदनाआंे मंे प्रभावी एवं तत्परता से कार्रवाई करते हुए राहत प्रदान की जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शिकायतांे एवं समस्याआंे के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर ऐसी व्यवस्था तैयार करंे, जिससे आमजन को इसके लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े। उन्हांेने जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियांे को सतर्कता समिति मंे विचाराधीन प्रकरणांे से संबंधित पत्रावलियांे एवं आवश्यक तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अनियमितता के मामलांे मंे लीपापोती को किसी भी स्थिति मंे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हांेने ऐसे मामलों मंे दोषियांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कई प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं अन्य समस्याआंे का समाधान कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा,यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हरिकृष्ण, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान पचपदरा मंे अवैध खनन, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, विद्युत कनेक्शन करवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभांवित करवाने,मनरेगा मंे अनियमितता की जांच, खेल मैदान की भूमि से अतिक्रमण हटाने, बांध निर्माण का कार्य शुरू करवाने, रास्ता खुलवाने, जलापूर्ति करवाने, शौचालय निर्माण करवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान विद्यालय के निर्माणाधीन भवन के मामले की जांच सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं धोरीमन्ना विकास अधिकारी को टांका निर्माण मंे अनियमितता की जांच करने के निर्देश दिए। 
गिड़ा तहसीलदार को चार्जशीट देने के निर्देशः जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गिड़ा तहसीलदार को सतर्कता समिति मंे विचाराधीन प्रकरण से संबंधित जानकारी एवं पत्रावली के संबंध मंे जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाने पर चार्जशीट देने के निर्देश दिए।
अनियमितता पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देशः खींपसर ग्राम पंचायत मंे हुए विकास कार्याें के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर गुप्ता से संबंधित दोषियांे के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए।
हाथोंहाथ हुआ समस्या का समाधानः जन सुनवाई के दौरान सर का पार निवासी लेहरो देवी ने वृ़़द्धावस्था के कारण आधार नहीं बनने से पेंशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासएवं रसद सामग्री मिलने मंे दिक्कत होने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने मौके पर संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए उसके सत्यापन के साथ समस्त समस्याआंे को मौके पर समाधान करवाकर राहत प्रदान की।
व्यक्तिशःएलपीसी पहुंचाने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान एक कार्मिक ने एलपीसी एवं अन्य दस्तावेज नहीं भिजवाने के कारण करीब 12 माह से वेतन नहीं मिलने संबंधित फरियाद प्रस्तुत की। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को तत्काल व्यक्तिशः एलपीसी पहुंचाने के निर्देश दिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...