बुधवार, 3 जुलाई 2019

बाड़मेर मंे 325 हैैैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव,सर्वेक्षण एवं नियंत्रण कार्य जारी

बाड़मेर मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम, जुमा फकीर की बस्ती मंे दुबारा स्प्रे का कार्य जारी

बाडमेर, 03 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। मौजूदा समय मंे टिड्डी नियंत्रण मंे है। इनकी रोकथाम के लिए रामसर, गडरारोड़ एवं गुड़ामालानी तहसील के विभिन्न राजस्व गांवांे मंे 325 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव किया गया है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले की रामसर तहसील की पादरिया ग्राम पंचायत के जूमा फकीर की बस्ती मंे 40 हैक्टेयर, बूठिया ग्राम पंचायत के झैलून मंे 35, तामलोर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तामलोर मंे 50 एवं गुड़ामालानी तहसील की मालपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मालपुरा मंे 35, भीलो का गोल 90, हुकमाणी खोथो की ढाणी 20 एवं नोखड़ा ग्राम पंचायत की जगराम की ढाणी मंे 20 तथा शिव तहसील के राजस्व गांव गोरडिया मंे 25 हैक्टेयर मंे मेलाथियान 96 युएलबी कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। उन्हांेने बताया कि टिडडी चेतावनी संगठन की ओर से तीन अतिरिक्त बोलेरो केम्पर की मांग की गई थी। यह वाहन कृषि विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक की ओर से स्वीकृति के उपरांत उपलब्ध करा दिए गए है। टिड्डी के सर्वेक्षण के लिए जिले मंे कार्यरत अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे की कार्यशाला आयोजित कर टिड्डी के जीवन चक्र के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इधर, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि मौजूदा समय मंे टिड्डी नियंत्रण मंे है तथा किसी भी फसल को कोई नुकसान नहीं है। जिले मंे सर्वे एवं सर्वेक्षण का कार्य जारी है। उनके मुताबिक शिव क्षेत्र मंे देवका ग्राम पंचायत मंे देवगिरी डूंगरी के पास चतरसिंह की ढाणी मंे टिड्डी नियंत्रण कार्य चल रहा है। वहीं रामसर के बूठिया मंे जुम्मा फकीर की बस्ती मंे दुबारा स्प्रे करवाया जा रहा है। उप निदेशक वर्मा ने बताया कि टिड्डी चेतावनी संगठन के पास टिड्डी दलांे की रोकथाम के लिए पर्याप्त तादाद मंे वाहन उपलब्ध है। इसके अलावा एक माइक्रो नियर, पांच पौध संरक्षण यंत्र है जो पावर ऑपरेटेड तथा पावर माउन्टेड तथा 10 माइक्रो अल्वा बैटरी चलित स्प्रे पंप है। जो सीधे व्यक्ति के जरिए संचालित किए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि आमजन कहीं पर भी टिड्डी दिखाई देने पर जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष 0282-222226 एवं टिड्डी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220045, मोबाइल नंबर 9461520342, 9414607764, 9866426515, 9443672131, 9461965383 पर सूचना दे सकते है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...