मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम 5 अप्रैल को


बाड़मेर, 02 अप्रैल। बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता एवं लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताआें को प्रेरित करने के लिए जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल में 5 अप्रैल को एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम का आयोजन होगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 5 अप्रैल को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमां की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए नगर परिषद के आयुक्त को माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा आमजन, विभागीय अधिकारियां एवं कार्मिकां से एक शाम मतदाता जागरूकता में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...