रविवार, 24 मार्च 2019

मनरेगा श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई


कार्यस्थल पर छाया एवं पानी की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 24 मार्च। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी मोहनदान रतनू ने रविवार को मनरेगा के तहत चल रहे आटी गंवई नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान श्रमिकों को लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने मनरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों को पांच - पांच के ग्रुप में नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छाया एवं पानी की भी समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए। कार्यस्थल पर नियोजित 45 श्रमिकों में से 29 उपस्थित मिले। उन्होंने ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान एमआईएस मैनेजर नेत सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...