मंगलवार, 22 जनवरी 2019

मौसमी बीमारियांे एवं स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए काढ़ा पिलाएं : विश्नोई


                बाड़मेर, 22 जनवरी। मौसमी बीमारियांे एवं स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए अधिकाधिक लोगांे को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाएं। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डा.लालाराम विश्नोई ने मंगलवार को आयुर्वेद विभाग के चिकित्साधिकारियांे एवं प्रभारियांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान उप निदेशक डा. लालाराम विश्नोई ने कहा कि मौसमी बीमारियांे एवं स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए औषधालय परिसर एवं आसपास के इलाकांे मंे अधिकाधिक लोगांे को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाए। उन्हांेने स्वस्थ जीवन शैली एवं सुव्यवस्थित दिनचर्या के संबंध मंे विद्यार्थियांे एवं आमजन मंे प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। नियंत्रण कक्ष प्रभारी डा.रणवीर ने बताया कि अभी तक पूरे जिले मंे 81651 व्यक्तियांे को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया है। मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे करीब 600 विद्यार्थियांे एवं स्टाफ को काढ़ा पिलाया गया। उनके मुताबिक काढ़ा वितरण के लिए वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार शर्मा, डा.पंकज विश्नोई, भूराराम प्रजापत, अमोलख, हेमाराम नियमित रूप से आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार करवाकर मोबाइल टीमांे को उपलब्ध करवा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...