मंगलवार, 15 जनवरी 2019

विद्यार्थियांे से संवाद, लोकतंत्र के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया


जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्यार्थियांे से किया संवाद

                बाड़मेर, 15 जनवरी। इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत मंगलवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने विद्यार्थियांे से रूबरू होकर लोकतंत्र के विविध पहलूआंे की जानकारी दी। उन्हांेने विद्यार्थियांे के सवालांे के जबाव देते हुए पात्र मतदाताआंे के नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाने एवं मतदान करने की अपील की।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे विद्यार्थियांे के साथ लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर संवाद किया। उन्हांेने विद्यार्थियांे से कुछ समय पूर्व हुए विधानसभा चुनाव, आगामी लोक सभा चुनाव, मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने, संशोधित करवाने, स्थानांतरित करवाने के प्रपत्रांे से जुड़े सवाल पूछे। उन्हांेने कहा कि मतदान सबका मौलिक अधिकार है। ऐसे मंे इस अधिकार का इस्तेमाल करवाने के लिए मतदाता सूची मंे नाम होना आवश्यक है। उन्हांेने विद्यार्थियांे से पूछा कि उनके माता-पिता ने विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान किया अथवा नहीं। इस पर विद्यार्थियांे ने बताया कि उनके माता-पिता ने मतदान किया था। इस दौरान उपस्थित शिक्षकांे से भी उन्हांेने मतदान के बारे मंे पूछा तो उन्हांेने बताया कि पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने कहा कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की हो चुकी है वे अपना नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाने के लिए आवेदन संख्या 6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाएं। उन्हांेने विद्यार्थियांे ने अपने अभिभावकांे एवं पड़ौसियांे को मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने एवं आगामी चुनाव के दौरान मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने निर्वाचन प्रक्रिया के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। प्राचार्य मगाराम चौधरी ने पात्र विद्यार्थियांे से अपना नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाने की अपील करते हुए आभार जताया। राजकीय सीनियर बालिका माध्यमिक विद्यालय मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बालिकाआंे से निर्वाचन संबंधित संवाद किया। उन्हांेने कहा कि इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट प्रोग्राम की मंशा है कि भावी मतदाताआंे को निर्वाचन की पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाएं, ताकि वे आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कर सके। उन्हांेने बालिकाआंे के सवालांे का जवाब देने के साथ मतदान प्रक्रिया के बारे मंे बताया। इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियांे को प्रोजेक्टर के जरिए पंजीकरण, मतदान एवं मतदाता जागरूकता संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, निर्वाचन विभाग के बाबूलाल संखलेचा समेत विभिन्न विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...