शनिवार, 17 नवंबर 2018

शनिवार को 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

बाड़मेर, 17 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव के नामांकन के छठे दिन शनिवार को 27 उम्मीदवारों ने 36 नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शनिवार को कांग्रेस से अमीन खान ने 4, खंगारसिंह सोढा ने भाजपा से 2, निर्दलीय राणाराम ने 1 एवं अभिनव राजस्थान पार्टी से जसवन्तसिंह ने एक नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया से नानकदास धारीवाल ने 1, बायतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाजपार्टी के किशोरसिंह ने 1, निर्दलीय गोपाल प्रसाद ने 1 एवं अभिनव राजस्थान पार्टी से करनाराम ने 1, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ओमाराम ने 1, कांग्रेस से मदन प्रजापत ने 3, भाजपा के अमराराम ने 2, शिव सेना से पन्नालाल ने 1 एवं निर्दलीय समरथाराम ने 1 नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होने बताया कि सिवाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय कांतिलाल ने 1, अभिनव राजस्थान पार्टी से डूंगरसिंह ने 1, निर्दलीय बाबूलाल ने 1, निर्दलीय रेवत कुमार ने 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सताराम ने 1 एवं निर्दलीय रमेश कुमार ने 1, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से लादूराम ने 1, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से रामाराम ने 1, आप से हनुमानराम ने 1 एवं निर्दलीय वोहताराम ने 1 तथा चौहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय भेराराम ने 1, भाजपा से आदूराम बोसिया ने 2, कांग्रेस से पदमाराम ने 2 एवं निर्दलीय मूलाराम ने 1 नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इस दौरान रविवार 18 नवम्बर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...