बुधवार, 18 जुलाई 2018

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट एवं फैक्स की मशीनें बंद रहेगी


                बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 5 अगस्त को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय पर समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स की मशीनें बंद रखने के आदेश जारी किए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 5 अगस्त को परीक्षा केन्द्रांे के 500 मीटर की परिधि मंे आने वाली समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स की दुकानंे तथा साइबर कैफे प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान प्रतिलिपि करने के समस्त साधनांे पर रोक रहेगी। इसी तरह जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक अन्य आदेश जारी कर आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियांे की ओर से अपनाए जाने वाले अनुचित साधनांे एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासांे की रोकथाम के लिए विशेष जांच दल गठित किया। इसमंे जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह को शामिल किया गया है। यह जांच दल अनुचित साधनांे एवं अनुसूचित गतिविधियांे की रोकथाम के लिए जारी निर्देशांे की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा दिवस पर जिला मुख्यालय पर फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानांे, साइबर कैफे का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत होगा। इनको किसी भी प्रकार अवांछित सामग्री अथवा गतिविधियां पाए जाने पर तत्काल परीक्षा नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित अधिकारियांे को सूचना देने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...