बुधवार, 11 जुलाई 2018

अल्पसंख्यक समुदाय से व्यवसायिक एवं शैक्षिक ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 11 जुलाई। जिले मंे अल्पसंख्यक समुदाय से कारोबारी, माइक्रो फाइनेंस एवं शैक्षिक ऋण के लिए आन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बजरंगलाल दीक्षित ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम त्रैमास के लिए राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से व्यवसायिक, माइक्रो फाइनेंस एवं शैक्षिक ऋण के लिए आनलाइन आवेदन पत्र की सुविधा 13 जुलाई से ई-मित्र पोर्टल emitra.rajasthan.gov.in पर प्रारंभ होगी। इस पोर्टल पर कोई भी आवेदक सीधे अथवा ई-मित्र के माध्यम से आनलाइन आवेदन पत्र अपलोड कर सकता है। आवेदक घर बैठे समय-समय पर आवेदन पत्र की प्रगति की जानकारी भी देख सकता है। जो आवेदन पत्र पोर्टल पर पहले आनलाइन होगा, उसका निस्तारण पहले होगा। उनके मुताबिक ई मित्र पर प्रति आवेदन पत्र अपलोड करने के लिए 50 रूपए का चार्ज लिया जाएगा। जिसमंे 20 रूपए आवेदन शुल्क भी शामिल है। यदि व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्र अपलोड किए जाते है तो भी 50 रूपए का आनलाइन भुगतान आवश्यक रूप से किया जाना होगा। इसके अलावा मूल दस्तावेजांे की स्केन प्रतियां ही अपलोड की जा सकेगी। आफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 20 जुलाई तक आवेदनकर्ता को आवेदन अपलोड करवाकर आवेदन की हार्ड कापी राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड कार्यालय बाड़मेर मंे जमा करानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...