बुधवार, 20 जून 2018

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीले चावल बांटकर आमजन को योग दिवस समारोह मंे किया आमंत्रित


                बाड़मेर, 20 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर गंगा मैया मंदिर मंे आयोजित समारोह के दौरान आमजन को पीले चावल बांटकर योग दिवस समारोह मंे आमंत्रित किया। इधर, सैनिक विश्राम गृह मंे बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया।
                गंगा मैया मंदिर परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आमजन को योग की महत्ता के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अधिकाधिक लोग गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम मंे शामिल हो। उन्हांेने योग को जीवन मंे नियमित रूप से अपनाने की बात कही। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय,  सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल, आयुर्वेद विभाग के डा. नरेन्द्र चौधरी, पूर्व पार्षद मोहनलाल कुर्डिया, बिशनाराम बाकोलिया, कार्यक्रम संयोजक सुरेश जाटोल, नोडल अधिकारी डा. रणवीर राजपुरोहित, दिलीप तिवारी, श्रीमती दुर्गा तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुभाष शर्मा, आशा समन्वयक राकेश भाटी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके उपरांत अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अगुवाई मंे घर-घर जाकर लोगांे को पीले चावल बांटकर योग दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया।
इधर, सैनिक विश्राम गृह मंे योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह के प्रागंण मंे योग गुरू निम्बाराम एवं गुलाबसिंह ने गौरव सेनानियांे को योगाभ्यास करवाया। इस दौरान गौरव सेनानियांे के स्वास्थ्य की जांच की गई।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...