मंगलवार, 15 मई 2018

ग्राम पंचायत मारूड़ी वाद मुक्त पंचायत घोषित


                बाड़मेर, 15 मई। ग्राम पंचायत मारूड़ी में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि शिविर में 21 परिवारों को आवासीय पटटे जारी किये गये जो भूमिहीन परिवार के थे। उक्त परिवार पिछले 50 साल से आबादी भूमि में निवास कर रहे थें। वितरण पटटों में 6 परिवार अल्पसंख्यक समुदाय, 6 अनु.जाति परिवार तथा 10 अन्य समुदाय के थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास की शत-प्रतिशत स्वीकृति आदेश जारी किये गये जिनमें हवीदेवी पत्नी नायकाराम ने अपने पक्के आवास की स्वीकृति आदेश प्राप्त कर पिछले 60 सालों से अपने पक्के आवास निर्माण का सपना साकार किया।
        उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि उपखण्ड बाड़मेर की ग्राम पंचायत मारूड़ी पहजी पंचायत है जो वाद मुक्त घोषित हुई। उक्त शिविर में राजस्व वाद के कुल 6 प्रकरण का निस्तांतरण किया गया तथा 36 खाता दुरस्ती, 15 बंटवारे, 72 नामातरकरण व 79 प्रतिलिपियां वितरित की गई एवं 5 अन्य प्रार्थना पत्र प्राप्त कर निस्तांतरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 4 गैस कनेक्शन वितरण किये गये।
                शिविर में विकास अधिकारी बाड़मेर, नायब तहसीलदार, सरपंच, भू.अ.नि. व पटवारी समेत अन्य विभागों के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...