गुरुवार, 10 मई 2018

जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान


                बाड़मेर, 10 मई। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानांे से आए ग्रामीणांे ने पानी, बिजली, रोजगार, सड़क बनवाने, अतिक्रमण हटाने, बकाया मजदूरी दिलवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी.बिश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से समस्याआंे का समाधान करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान कई प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं अन्य मामलांे मंे आगामी कुछ दिनों मंे प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कई मामलांे मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को आमजन की ओर से 150 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान जन सुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज हुए लंबित प्रकरणांे मंे भी प्रभावी कार्रवाई कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...