शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

विद्यार्थियांे ने जाना सेना का इतिहास, शहीद योद्वाआंे को अर्पित किए श्रद्वासुमन


विद्यार्थियांे को सेना को प्रोफेशन के रूप मंे अपनाने का आहवान

                बाडमेर, 17 फरवरी। बोगरा बिग्रेड के तत्वावधान मंे शनिवार को जालीपा सैन्य स्टेशन मंे आयोजित सर्दन स्टार इंफो कैम्पेन सूचना अभियान के दौरान विभिन्न विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने सेना के इतिहास को जाना। इस दौरान शहीद योद्वाआंे को श्रद्वासुमन अर्पित करने के साथ भारतीय सेना मंे शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।
                कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह जालीपा सैनिक प्रेक्षाग्रह में आयोजित हुआ। जहॉ बोगरा ब्रिगेड के कमाण्डर ब्रिगेडियर डी एस बजाज ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।  इस दौरान ब्रिगेडिर बजाज ने कर्तव्य के पथ पर स्थानिय युवाओं द्वारा किये गये विलक्षण योगदान की सराहना की और विद्यार्थियों को इस आदर्ष प्रोफेषन ऑफ आर्म्स मे करियर नही बल्कि प्रोफेषन के रूप में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।  इस दौरान माडर्न स्कूल, सेंटपाल स्कूल, महाराजा मेट्रिक्स स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, डिजनी डे इंटरनेशनल स्कूल, मल्लीनाथ सैकंडरी स्कूल एवं एमवीसी स्कूल के विद्यार्थियांे ने भारतीय सेना की संस्कृति, विरासत, परंपराआंे और सदाचार के जीवत प्रदर्शन को देखा। यह सूचना अभियान सेना में भाग लेने की विभिन्न प्रविषिष्टियों पर व्याख्यान से लेकर, भारतीय सेना के उपकरणों के प्रर्दषन तक अनेक कार्यक्रमों का मिश्रण था।  विद्यार्थियों ने ब्रिगेड गैलेरी के अपने दौरे में सेना के प्रचुर सदाचार और मिलिट्री परम्पराओं को जाना, जो ब्रिगेेड के प्रारम्भ काल और ऑपरेषनस से भी पुरावषेषों का विलक्षण संग्रह है जिनमें ब्रिगेड ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि, विभिन्न संगठनांे के पदाधिकारियों, षिक्षकों और विद्यार्थियों ने वार मैमोरियल में आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में बोगरा ब्रिगेड के षहीद योद्धाओं को श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन बोगरा एम्फिथियेटर मे विषेष रूप से आयोजित ऑर्केस्ट्रेटेड प्रकाष एवं ध्वनि शो में ब्रिगेड के भव्य एवं यषस्वी इतिहास के शानदान प्रर्दषन के साथ हुआ। अतिथि समूह सर्दन स्टान सूचना अभियान में आयोजित सभी कार्यक्रमों में भारतीय सेना के शानदार प्रदर्षन से सम्मोहित रह गए। कार्यक्रम में तीन गैर सैनिक पदाधिकारियों और बाडमेर के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के षिक्षकों ओर 328 विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही स्थानीय युवाओं को सेना ज्वाईन करने के लिए अपने उद्देष्य में काफी सफल रहां

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...