बुधवार, 31 जनवरी 2018

मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाड़मेर, 31 जनवरी। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मौत होने एवं घायल होने पर उनके परिजनांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर हापो की ढाणी निवासी मगसिंह पुत्र लालसिंह, सर का पार कवास निवासी हुकमाराम पुत्र हरिराम, ईकड़ानी निवासी दाउद खान पुत्र होती खान, गंगावास निवासी सतुनी उर्फ खातुन पत्नी शकूर खान, चांदेसरा निवासी शंभूसिंह पुत्र सुजानसिंह, पटाउकला निवासी सवाईदान पुत्र मूलदान, प्रहलादपुरा उण्डू निवासी जूंझाराम पुत्र दीपाराम, मंगलसर निवासी मुख्तार खान पुत्र हमीरखान की सड़क हादसे मंे मौत होने पर इनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह प्रवीण कुमार पुत्र हनुमानराम एवं विकास पुत्र नारायणराम निवासी देशांतरी नाडी की जहरीले पेय से मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...