मंगलवार, 18 सितंबर 2018

अधिकारी संबंधित प्रकोष्ठ की गतिविधियांे की प्रभावी मोनेटरिंग करें


                बाड़मेर, 18 सितंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर गठित किए विभिन्न प्रकोष्ठांे के अधिकारी प्रभावी मोनेटरिंग के साथ अपने दायित्वांे के अनुरूप कार्य करें। इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। ताकि आगामी समय मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे चुनाव प्रकोष्ठांे के प्रभारियांे एवं सहायक प्रभारी अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को समझने के साथ अपने प्रकोष्ठ से संबंधित सर्कुलर का अध्ययन कर लें। साथ ही जरूरत के मुताबिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि समस्त कार्मिक निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि प्रभारी अधिकारी नियमित तौर पर अपने प्रकोष्ठ की गतिविधि की मॉनीटरिंग करने के साथ इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाएं। उन्हांेने कहा कि अपने कार्यालय में चुनाव के संबंध में प्राप्त होने वाले किसी भी पत्र को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान पावर पाइंट प्रजेटेंशन के जरिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने मतदान दलांे के गठन, प्रशिक्षण की कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप के तहत गतिविधियां आयोजित की जाए। इस दौरान आदर्श आचार संहिता, सेक्टर अधिकारी नियुक्ति, मतदान सामग्री के लिए टेंडर, प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग, मतदान सामग्री, वाहन व्यवस्था, वीडियोग्राफी, नियंत्रण कक्ष, वेब कासिं्टग, पर्यवेक्षक व्यवस्था समेत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसंवत गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...