बुधवार, 6 जून 2018

बहादुर बच्चों को सम्मानित करने के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 06 जून। भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से बहादुर बच्चों को सम्मानित करने के लिए 30 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 
      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार भारतीय बाल कल्याण परिषद, नई दिल्ली ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बहादुर बच्चों को सम्मानित करने के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार 6 से 18 वर्ष तक आयु में बहादुरी को प्रदर्शित करने और उनके कार्यो के साथ अन्य बच्चों को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिया जाता हैं। इस पुरस्कार के तहत भारत अवार्ड सहित 25 प्रकार के अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। पुरूस्कार के रूप में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...