शुक्रवार, 11 मई 2018

फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 11 मई। फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत युवा मतदाताओं एवं अन्य पात्र व्यक्तियों के मतदाता सूची में नाम पंजीकरण, स्थानांतरित, डिलीशन, मतदान सूचियांे के अपडेशन का कार्य किया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 11 मई से पूर्व प्रचार-प्रसार,प्रशिक्षण सामग्री और बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरांत 15 मई से 20 जून तक बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून से 20 जुलाई तक मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं सुव्यवस्थीकरण करेंगे। इसी तरह 21 से 30 जुलाई तक पूरक मतदाता सूची की तैयारी, एकीकरण और प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी, 31 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इसके उपरांत 31 जुलाई से 21 अगस्त तक मतदाताओं के एतराज लेने के साथ 20 सितंबर को इनका निस्तारण किया जाएगा। मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...