मंगलवार, 29 मई 2018

राजस्व लोक अदालत अभियान मंे 69 हजार प्रकरणांे का निस्तारण


बाड़मेर जिले मंे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविरांे के दौरान वृहद स्तर पर राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आम आदमी को राहत पहुंचाई गई।
                बाड़मेर, 29 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत बाड़मेर जिले मंे 26 मई तक 69305 प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। इस अभियान मंे अब तक चौदह ग्राम पंचायतांे को वाद मुक्त घोषित किया गया।
      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे एक मई से प्रारंभ हुए राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान 69359 प्रकरण चिन्हित करने के साथ 69305 मामलांे का निस्तारण किया गया। उनके मुताबिक तहसीलदारांे ने नामांतकरण धारा 135 के 14195, खाता दुरूस्तीकरण के 13563, धारा 183 के 34, खाता विभाजन धारा 53 के 1589, नए राजस्व गांव के प्रस्ताव चार, सीमा ज्ञान के 224, गैर खातेदारी से खातेदारी के 53, धारा 251 के 73, राजस्व नकलें 16069, धारा 91 आरएल के तहत प्रार्थना पत्र 27, विविध प्रार्थना पत्र एवं अन्य 23474 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि उपखंड अधिकारी स्तर पर राजस्व लोक अदालत अभियान के लिए 2635 प्रकरण चिन्हित किए गए। इसमंे खाता दुरूस्ती के 2433, धारा 53 मंे विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा के 86, स्थाई निषेधाज्ञा 1, नामांतरण अपील 51, पत्थरगढ़ी के 39 प्रकरणांे के निस्तारण के साथ 10 अनुपयोगी भवनांे को चिन्हित किया गया।
चौदह ग्राम पंचायत घोषित हुई वादमुक्तः बाड़मेर जिले मंे 26 मई तक 217 ग्राम पंचायतांे पर राजस्व शिविरांे का आयोजन किया गया। इस दौरान 14 ग्राम पंचायतांे को वाद मुक्त घोषित किया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक ग्राम पंचायत मारूड़ी, दूदाबेरी, खबड़ाला,बालेवा, खलीफा की बावड़ी, धारवी खुर्द, बीजावल, रोहिड़ाला, हरपालिया, बीजासर, सुराली, हाथमा, अभे का पार, पादरिया ग्राम पंचायत को वाद मुक्त घोषित किया गया।
अभियान लाया खुशियांे की सौगातः राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान बलाउ निवासी भीयाराम, भीखाराम, वगताराम की जमीन का बंटवारे एवं नाम शुद्विकरण के मामले का 42 वर्ष बाद निस्तारण हुआ। इसी तरह उम्र के आखिरी पड़ाव मंे 75 वर्षीया अकलोदेवी का हाथीतला मंे आयोजित शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति मिलने से आवास का सपना साकार हुआ। बांड मंे आयोजित राजस्व शिविर मंे 60 साल पुराने पुश्तैनी जमीन के विवाद के निस्तारण के साथ उदाराम के परिवार को उसका हक दिलाया गया। सरूपे का तला मंे आयोजित शिविर मंे 60 साल बाद दोनों भाईयांे के मध्य चल रहे जमीन संबंधित विवाद का निपटारा होने के साथ भंवराराम को खातेदारी भूमि का हक मिला। इसी तरह बांदरा मंे 63 वर्ष बाद नाम शुद्विकरण के जरिए उम्मेदाराम के परिवार को सम्मान मिला। जिले मंे आयोजित शिविरांे के दौरान हजारांे राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई।
हजारांे ग्रामीण हुए लाभांवितः राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए राजस्व शिविरांे के दौरान हजारांे ग्रामीण लाभांवित हुए। ग्राम पंचायत स्तर पर ही राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण होने के साथ कई वर्षाें से लंबित खातेदारी अधिकारांे के प्रकरण निस्तारित होने से आमजन को खासी राहत मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...