गुरुवार, 15 मार्च 2018

अपूर्ण विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं : नकाते


जिला कलक्टर ने 20 मार्च तक तकनीकी स्वीकृति के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 15 मार्च। विगत वर्षाें के विभिन्न योजनाआंे मंे अपूर्ण विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। बकाया तकनीकी स्वीकृति के प्रस्तावांे को आवश्यक रूप से 20 मार्च तक भिजवाएं। ताकि वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले को 31 मार्च तक ओडीएफ घोषित करवाया जाना है। उन्हांेने समस्त विकास अधिकारियांे को शेष 79 ग्राम पंचायतांे को प्राथमिकता से खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अपूर्ण कार्य रहने के कारणांे से अवगत करवाने के लिए कहा। उन्हांेने विकास अधिकारियांे को आगामी 17 मार्च तक आवश्यक रूप से समस्त ग्राम पंचायतांे मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्राम सभाआंे मंे आशा सहयोगिनियांे एव आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे का चयन किया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत प्रगतिरत विकास कार्याें की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने विकास कार्याें की जीयो टेगिंग करवाने एवं फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित जानकारी दी। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की किश्तें जारी करने एवं आवास के कार्य पूर्ण करवाने के लिए कहा। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रतिनिधि अधीक्षण अभियंता ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए 20 मार्च तक उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। ताकि केन्द्र सरकार से पूरी किश्त प्राप्त हो सके। उन्हांेने कहा कि अगर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाए गए तो राशि प्राप्त नहीं होने के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्हांेने आगामी वार्षिक कार्य योजना मंे अधिकाधिक कार्याें को शामिल करने के लिए कहा, ताकि पूर्ण बजट का उपयोग हो सके। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत, प्रगतिरत एवं पूर्ण हो चुके कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के कार्याें की स्वीकृति एवं गुणवत्ता का ध्यान रखे। उन्हांेने कहा कि स्वीकृत कार्य 31 मार्च तक पूर्ण हो जाए। अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रगतिरत कार्याें पर चर्चा करते हुए वर्ष 2016-17 के आवास मार्च तक पूर्ण करवाने के लिए कहा। इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, राधे गोविन्द कल्ला समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...