शुक्रवार, 23 मार्च 2018

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिए विद्युतीकरण कार्य में गति लाने के निर्देश


अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने मते का तला में लगाई रात्रि चौपाल

                बाडमेर, 23 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को चौहटन तहसील के मते का तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे की सुनवाई करते संबंघित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए।
                मते का तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पनाणियों का तला में टयूबवैल खोदकर पेयजल स्त्रोत डवलप करने के निर्देश दिए,ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सकें। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को खराब ट्रान्सफार्मर बदलने तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के कार्य शीध्र कराने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रेमसिंह की ढाणी से मते का तला मिसिंग लिंक सडक कार्य के प्रस्ताव भेजकर शीघ्र जोडने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा निरीक्षण को क्षेत्र में केम्प आयोजित कर खाद्य सुरक्षा प्रकरणों की जांच कर बीपीएल परिवारों को रसद सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं को लाभ उठाने को कहा। उन्हांेने मनरेगा, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, आरोग्य राजस्थान, पशुधन बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार के साथ जानकारी देते हुए बालिका शिक्षा को बढावा देने पर बल दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...