मंगलवार, 6 मार्च 2018

जन्म मृत्यु पंजीकरण करवाकर राष्ट्र के विकास मंे भागीदार बनेंः नकाते


जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

                बाड़मेर, 06 मार्च। जन्म-मृत्यु पंजीकरण करवाकर राष्ट्र के विकास मंे भागीदार बनें। सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए इसका पंजीकरण बेहद आवश्यक है। इसके आधार पर योजना निर्माण के साथ नीतियांे का निर्धारण होता है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने हमारे देश मंे योजनाआंे के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए जनसंख्या मंे हुई वृद्वि एवं परिवर्तन संबंधित आंकड़ांे की जरूरत होती है। समय पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण होने से किसी भी समय एवं स्थान के जनसंख्या के आंकड़ांे का विश्सनीय अनुमान लगाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम मुख्यालय पर जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार का कार्यालय स्थापित है। जन्म मृत्यु की सूचना घटना घटित होने के 21 दिन के अंदर रजिस्ट्रार कार्यालय को देकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि इसके लिए परिवार के मुखिया या उसके नजदीकी रिश्तेदार को प्रपत्र-1 मंे जन्म की सूचना एवं प्रपत्र-2 मंे मृत्यु की सूचना भरकर देनी होती है। जन्म का रजिस्ट्रीकरण बच्चे के नाम के बिना भी करवाया जा सकता है। बच्चे का नाम बाद मंे भी दर्ज कराया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि जिस जन्म-मृत्यु की सूचना निर्धारित अवधि 21 दिन के पश्चात परंतु 30 दिन के भीतर दी जाएगी, उसके लिए एक रूपया विलंब फीस जमा करवाकर रजिस्ट्रार कार्यालय से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास अधिकारियांे को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण का कार्य गंभीरता से संपादित करवाना सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसंवत गौड़ ने प्रोजेक्टर के जरिए जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण से जुड़े विविध पहलूआंे की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, जीतेन्द्रसिंह, एसीपी देवेन्द्र माथुर, मूलचंद जांगिड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...