सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

टयूबवैल ड्रिलिंग के कार्य मंे तेजी लाए: नकाते

सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

बाड़मेर, 12 फरवरी। टयूबवैल ड्रिलिंग के कार्य मंे तेजी लाए। इसके अलावा अब तक खोदे गए टयूबवैलांे को प्राथमिकता से कमीशंड करें। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नेशनल अर्थारिटी आफ इंडिया के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि सर्किट हाउस से आगे एवं अन्य सड़क हादसांे की आशंका वाले स्थानांे पर इनकी रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्हांेने इसके लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसी तरह चौहटन रोड़ पर कुर्जा फांटे तथा पचपदरा चौराहे पर भी सड़क हादसांे की आशंका के मददेनजर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने फरवरी माह मंे गौरव पथ का कार्य पूर्ण करवाने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि भामाशाह योजना मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए निजी चिकित्सालयांे की बैठक मंे आवश्यक जानकारी दी जाए। उन्हांेने परिवार नियोजन तथा टीकाकरण के लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने 181 पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करने, राजकीय चिकित्सालय के बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए स्थान उपलब्ध करवाने, सिणधरी चौराहे के समीप इंटरलाकिंग करवाने एवं पेचवर्क के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को सिणधरी चौराहे पर ओवरब्रिज के नीचे हुए अतिक्रमण हटाने तथा नाले का कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रणजीतसिंह, शंकरलाल मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुराराम चौधरी, हजारीराम बालवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य सड़क पर खड़े नहीं रहे टैंकर : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए कि शहीद सर्किल से रोडवेज डिपो तक मुख्य सड़क मार्ग पर पानी के टैंकर अथवा बड़े वाहन खड़े नहीं रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...