मंगलवार, 23 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मतदाता दिवस गुरूवार को, होंगे कई आयोजन

                बाड़मेर, 23 जनवरी। सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह गुरूवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर में आयोजित होगा।

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ईआरओ मुख्यालय पर भी समारोह मनाने के निर्देश दिए गए है। शहरी क्षेत्र के समस्त बीएलओ को 25 जनवरी को मुभीछा राउमावि गांधीचौक मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह मंे शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बीएलओ एवं एक चुनाव कार्मिक की सूची भी भिजवाने के लिए कहा गया है, ताकि उनको राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...