शनिवार, 6 जनवरी 2018

मतदाता जागरूकता को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को

                बाडमेर, 06 जनवरी। आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक आयोजित करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि सोमवार 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते करेंगे। उन्होने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किए जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किया गया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी 8 तथा 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 6  बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 15 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर एवं मुभीछा रा.सी.मा.वि. बाडमेर में निबन्ध प्रतियोगिता, 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर में भाषण प्रतियोगिता, 20 जनवरी को राजकीय बा0सी0सै0वि0 माल गोदाम रोड बाडमेर में क्वीज प्रतियोगिता तथा 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में शपथ दिलाई जाएगी। इसी तरह 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे से मुभीछा रा.सी.मा.वि. बाडमेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...