बुधवार, 24 जनवरी 2018

विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें : चौधरी

दिशा की बैठक मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 24 जनवरी। विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभांवित करवाया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफेस हाल मंे आयोजित डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि जिले मंे आमजन के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए बड़ी राशि खर्च की जा रही है। इससे आमजन को लाभांवित करवाने के लिए जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उज्जवला योजनाआंे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए कहा। सांसद ने विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना एवं बालोतरा तथा बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने बायतू क्षेत्र मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के कार्य मंे तेजी लाने की जरूरत जताई। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फसल बीमा राशि किसानांे के खाते मंे कोषालय के जरिए हस्तांरित करने के नवाचार के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने 26 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे आशा सहयोगिनियांे का चयन करवाने के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजाराम मेघवाल, कोनरा सरपंच शाकर खान समेत कई अन्य जन प्रतिनिधियांे ने विकास योजनाआंे से जुड़े मामले उठाए।

बैठक के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...