गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

पेयजल योजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं : गोयल

                बाड़मेर, 14 दिसंबर। पेयजल योजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। विभागीय अधिकारी इसको गंभीरता से लेते हुए नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। बाड़मेर जिले की सभी ग्राम पंचायतांे को मार्च 2018 तक ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करें। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण मंे बाड़मेर जिले मंे बेहतरीन कार्य हुआ है। इस परंपरा को कायम रखते हुए तीसरे चरण मंे भी जल संरक्षण के लिहाज से अच्छा कार्य किया जाए। उन्हांेने खाद्य सुरक्षा एवं अन्नपूर्णा योजना मंे बाड़मेर जिले मंे हुए कार्याें को सराहनीय बताया। प्रभारी मंत्री गोयल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य की गति बढाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि पेयजल योजनाआंे को प्राथमिकता से कमीशंड करवाने के प्रयास हो। ताकि आगामी गर्मी के मौसम से पहले जलापूर्ति की जा सके। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए टीम भावना से काम करने की बात कही। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने नर्मदा नहर कैनाल परियोजना के कार्य की गति बढाने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि टयूबवैल खुदाई के लिए अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए जाए। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल एवं चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने पेयजल योजनाआंे के कार्याें की गति बढाने की जरूरत जताई। ताकि परियोजनाआंे का कार्य समय पर पूर्ण होने के साथ अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिले मंे प्रगतिरत विकास कार्याें एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक मंे अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...