मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

जिला मुख्यालय पर श्रमदान बुधवार 13 दिसंबर को

बाड़मेर, 12 दिसंबर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे मनाए जा रहे श्रमदान सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय पर शहीद सर्किल एवं वृद्विचंद जैन रोडवेज बस स्टेंड पर बुधवार को श्रमदान का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को प्रातः 7.30 बजे शहीद सर्किल एवं वृद्विचंद जैन रोडवेज बस स्टेंड पर श्रमदान किया जाएगा। श्रमदान मंे जन प्रतिनिधि, विभागीय कार्मिक, आमजन एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार शाम आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह की तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी एवं अन्य संबंधित अधिकारियांे को समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।
विद्यार्थियांे को देंगे आज उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारी : समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...