बुधवार, 27 दिसंबर 2017

अमृता हाट का शुभारंभ 28 दिसंबर गुरूवार को

                बाड़मेर, 27 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पांच दिवसीय अमृता हाट का शुभारंभ गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे होगा।

                महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि चौहटन विधायक तरूणराय कागा, अध्यक्षता बायतू विधायक कैलाश चौधरी करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला हांेगे। उन्हांेने बताया कि अमृता हाट मंे विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाआंे, समूहांे एवं विभागांे की ओर से 50 स्टाल लगाई जाएगी। राजपुरोहित ने बताया कि 1 जनवरी तक चलने वाले अमृता हाट मंे स्वयं सहायता समूहांे के हस्तनिर्मित उत्पाद मिटटी के बर्तन, गर्म पटटू, मूंग पापड़, आम पापड़,दलिया, नमकीन, हिंग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेट गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोरा, मीनाकारी, नेट की साड़ियां, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तियां, जूट का सामान, कठपुतलियां, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कूमठिया, खाने-पीने का शुद्व देशी गुणवत्ता का सामान वाजिब दरांे मंे उपलब्ध रहेगा। उन्हांेने बताया कि प्रतिदिन शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...