गुरुवार, 16 नवंबर 2017

आमजन को डिजिटल साक्षरता से जोड़े : नकाते

                बाड़मेर, 16 नवंबर। आमजन को डिजिटल साक्षरता से जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर अभियान के रूप मंे कार्य करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अभिनंदन समारोह के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सीएससी के माध्यम से डिजिटल साक्षरता का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर मिले, इस दिशा मंे प्रयास किए जाए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा समय मंे डिजिटल साक्षरता बेहद जरूरी है। इसके जरिए गांव का जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं की ऑनलाइन जानकारी ले सकेगा। इस दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि सभी भुगतान कैशलैस ऑनलाइन हो इसके लिए डिजिटल साक्षरता जरूरी है। उन्हांेने कहा कि डिजिटल साक्षरता हर आम आदमी की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि किसान भी डिजिटल साक्षरता की बदौलत मंडी के भाव एवं खेती किसानी संबंधित अन्य जानकारियां अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आम आदमी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस दौरान सूचना एवं प्रौ़द्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र मंे बेहतरीन कार्य करने वालांे का अभिनंदन किया गया। समारोह के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, सीएसी के राज्य समन्वयक आशीष पंवार, जिला समन्वयक चेनाराम चौधरी,जेताराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...