सोमवार, 18 सितंबर 2017

रूडिप को क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत कराने के निर्देश

जलदाय विभाग के समस्या समाधान प्रकोष्ठ के दूरभाष नंबर की वाल पेटिंग करवाने के निर्देश
                बाड़मेर, 18 सितंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बिश्नोई ने रूडिप के अधिकारियांे को सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे की प्राथमिकता से मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को बाड़मेर शहर मंे सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे को चिन्हित करके मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर कार्य से पूर्व की स्थिति बहाल नहीं होती है तो रूडिप के अधिशाषी अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, जलाशयांे की सफाई करवाने, शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर सार्वजनिक स्थानांे पर वाल पेटिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिले मंे आरओ प्लांट सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। इसी तरह डिस्काम के अधिकारियांे को संबंधित स्थानांे पर उपभोक्ताआंे तक विद्युत बिल पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे शिविर लगाकर उपभोक्ताआंे के मोबाइल नंबर एकत्रित करने के साथ संदेश के जरिए विद्युत बिल भिजवाने की व्यवस्था की जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर आईईसी गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा संस्थाआंे मंे दवाइयांे की पर्याप्त उपलब्धता, आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने, मरीजांे की जांच सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने परिवार नियोजन की प्रगति बढ़ाने तथा मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को बबूल की झाड़ियांे की कटाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मेगा हाइवे की क्वालिटी एवं क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत संबंधित वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सर्वे करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के मांगीलाल जाट,सहायक अभियंता छगनलाल खत्री समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

                               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...