शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को

वृद्धजनों के लिए निःशुल्क जांच
एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा
                बाडमेर, 22 सितंबर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को जिला स्तर पर चिकित्सालय में वृद्धजनों के लिए निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देशित किया है कि एक अक्टूबर को जिला स्तर पर चिकित्सालय में वृद्धजनों हेतु निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सुनिश्चित करें। साथ ही जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं, जागरूक नागरिकों के सहयोग से शिविर में आने वाले वृद्धजनों को छडी, चश्मा, कम्बल, सुनने की मशीन इत्यादि वस्तुओं का वितरण भी करवाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...