बुधवार, 7 जून 2017

पेयजल संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने दी ग्रामीणांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी
                बाड़मेर, 07 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विशाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने पेयजल संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के प्रथम चरण के तहत दिव्यांगांे के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य ई-मित्र केन्द्रांे पर निःशुल्क किया जा रहा है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणांे से इस अभियान मंे सहयोग कर मानव सेवा मंे योगदान करने की बात कही। जिला कलक्टर नकाते ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होने एवं अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने को कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित हो रहे राजस्व लोक अदालत शिविरांे मंे लोक अदालत की भावना से अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं। उन्हांेने पटटा अभियान के बारे मंे भी जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान विशाला आगोर की सरपंच भावना समेत कई ग्रामीणांे ने थानोणियो मेघवालांे की ढाणी मंे पेयजल संकट, विशाला सरपंच लीलादेवी ने विधायक कोष से पाइप लाइन की स्वीकृति के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारियांे की ओर से अनापति प्रमाण पत्र नहीं देने, आदर्श बस्ती विशाला के बाबूराम ने सार्वजनिक टांके को पाइप लाइन से जोड़ने, उप सरपंच अनोपाराम पन्नू समेत कई ग्रामीणांे ने कृषि आदान संबंधित राशि नहीं मिलने संबंधित परिवाद रखे। जिला कलक्टर नकाते ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को पेयजल संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान कर ग्रामीणांे को राहत दिलाने एवं की गई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे की ओर से कापरेटिव बैंक संबंधित समस्याआंे के समाधान के अनुरोध पर प्रबंधक निदेशक की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने दूरभाष पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रबंधक निदेशक को प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे आवश्यक रूप से उपस्थित रहने को कहा। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, समाजसेवी गौतम जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने भादरेस मंे ई-मित्र केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्हांेने ई-मित्र संचालक को रेट चार्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...