सोमवार, 12 जून 2017

राजकीय विभागों में कार्मिकों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण 21 अधिकारी एवं 68 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए

              बाड़मेर, 12 जून। राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार 12 जून को जिला बाडमेर अन्तर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

                प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख शासन सचिव पी.के. गोयल के निर्देशन में विशिष्ठ शासन सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के नेेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 78 कार्यालयों की उपस्थिति पंजिकाएं जांची गयी जिसमें 133 अधिकारियों मे से 21 अधिकारीगण एवं 863 कर्मचारियों मे से 68 कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित कार्मिकों की सूची राज्य सरकार को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी जाएगी। निरीक्षण टीम में निरीक्षण अधिकारी के रूप में श्रीकान्त शर्मा, रामस्वरूप बिश्नोई एवं राजेन्द्र शर्मा थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...