बुधवार, 4 मई 2022

जिला कलेक्टर ने की कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा

भीषण गर्मी में आमजन एवं पशुधन को पहुंचाए राहत

प्रशासन गांवों के संग के फॉलोअप की पूरी हो तैयारी
बाड़मेर, 04 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें नए तरीके से लागू त्रिस्तरीय जनसुवाई से अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवदेनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं की जनसुवाई के लिए पंचायत स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई के माध्यम से अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होनें जिले में विभिन्न प्रकार की नामान्तरकरण, सीमांकन, एनएफएसए, अपील एवं अन्य ऑनलाईन पेण्डिंग कार्यो को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर बंधु ने कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड की दूसरी डोज में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए एवं दूसरा टीका नही लगा रहे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर हर हाल में इस काम को अंजाम दे। उन्होंने बूस्टर डोज एवं बच्चों को कोविड टीकाकरण के काम में भी तेजी लाने को कहा एवं युद्धस्तर पर टीकाकरण करवाकर इस काम में तेजी लाने की हिदायत दी।
    जिला कलक्टर ने वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी में जिले में समस्याग्रस्त क्षेत्रों में अकाल सहायता के तहत स्वीकृत पशु शिविर एवं चारा डिपों को तुरंत शुरू करने को कहा। साथ ही उपखंड अधिकारियो को नियमित रूप से राहत गतिविधियों के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कही भी पानी और चारे की कमी नही आनी चाहिए। उन्होंने आवश्यकता के अनुसार टेंकरो से पेयजल परिवहन कराने को कहा। उन्होंने कहा कि चारे के लिए गंगानगर- हनुमानगढ़ और पंजाब-हरियाणा से भी सम्भावनाएं तलाशी जा रही हैं। उन्होंने आदान अनुदान में किसानों का डाटा ऑनलाईन करने, अकाल सहायता के तहत किये जा रहे पेयजल परिवहन की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  उन्होने कहा कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य पर सर्वाधिक जोर हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति का निःशुल्क उपचार माननीय मुख्यमंत्री का मुख्य ध्येय हैं। इसलिए निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का जिले में बेहतर संचालन किया जाए। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में राजस्व के बकाया सीमा ज्ञान एवं नामान्तरकरण के प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
    इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, अग्नि सहायता एवं आकाशीय बिजली एवं अंधड़-तूफान से क्षति के प्रकरणों, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...