बुधवार, 4 अगस्त 2021

जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक

 कृषि प्रसंस्करण उधोगों को मिलेगा बढ़ावा

बाडमेर, 04 अगस्त। राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2019 के अन्तर्गत जिला स्तरीय छानबीन व स्वीकृति समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में अधिकाधिक कृषि प्रसंस्करण आधारित उद्योग लगाने तथा योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने को कहा। उन्होंने विशेषकर सिवाना एवं बालोतरा में अनार तथा चौहटन एवं सेड़वा में जीरे के प्रसंस्करण उद्योगों की संभावना तलाशने को धरातल पर कार्य करने को कहा। उन्होंने कृषकों को प्रोत्साहित करने की व्यवहारिक कार्ययोजना बनाने की हिदायत दी।
  बैठक मंे प्रस्तुत पत्रावलियों के गहन अध्ययन, समीक्षा एवं विचार विमर्श पश्चात् अनुदान पात्रता की राशि की अनुशंषा कर अनुदान स्वीकृति हेतु पत्रावलियां राज्य स्तरीय छानबीन एव स्वीकृति समिति जयपुर को भिजवाने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान सदस्य सचिव एवं संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग, जोधपुर झब्बरसिंह ने इस नीति के तहत प्राप्त मैसर्स आनन्द कंवर ग्राम गेहु में वेयर हाउस परियोजना पात्रता लागत राशि 25.08 लाख रूपये पर अनुदान एवं मैसर्स मारूति डेयरी (दूध प्रसंस्करण) की ब्याज अनुदान राशि 56481 तथा बिजली अनुदान राशि 14317 रूपये हेतु आवेदन की पत्रावलियां प्रस्तुत की।
उन्होने बताया कि उक्त योजना के तहत परियोजना लगाने वालों को बैंक से लॉन स्वीकृत कराने के पश्चात् 90 दिन में ऑनलाईन आवेदन करना एवं मूल पत्रावली मण्डी कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उक्त योजना के तहत कृषि प्रसंस्करण सम्बन्धी उद्योग लगाने पर कृषकों अथवा उनके समुह को 50 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम 1 करोड़ रूपये की सीमा तक तथा व्यापारी को 25 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम 50 लाख रूपये की सीमा तक देय है। इसके अतिरिक्त योजना के तहत 05 प्रतिशत ब्याज का अनुदान, एक रूपया प्रति यूनिट बिजली अनुदान तथा युवा एवं कृषक संगठनों को एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज का अनुदान देय है। उक्त योजना वर्तमान में कार्यरत इकाईयों के विस्तार करने पर भी लागू है। योजना में स्वीकृत कृषि प्रसंस्करण इकाईयों द्वारा सोलर प्लांट लगाने पर भी अनुदान देय है।
बैठक में कृषि विस्तार उप निदेशक विरेन्द्रसिंह सोलंकी, सहायक निदेशक उद्यान विभाग गणेश मीणा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी, कोषाधिकारी दिनेश कुमार, बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबन्ध निदेशक रामसुख चौधरी, जिला लीड बैंक प्रबन्धक गिरधारीलाल, रा.रा.कृ.वि. बोर्ड जोधपुर के अधिशाषी अभियन्ता पीपी माथुर, कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सुरेश कुमार मंगल सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...